
मो नासीर
मंगलवार को सिविल लाइन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए कुछ छात्रों की बात सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए ।क्योंकि किसी चोर ने व्यापार विहार में रहने वाले विद्यार्थियों के कमरे से कई और सामान के साथ उनके अंडर वियर तक चुरा ले लिए थे। अंडरवियर चोर को पकड़ने के लिए अब सिविल लाइन पुलिस अपने स्तर पर तैयारी कर रही है। व्यापार विहार दीनदयाल गार्डन के पास कॉलोनी में कमरा लेकर कई छात्र बिलासपुर के अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनके यहां बीती रात अनोखी चोरी हो गई। सुबह उठने पर छात्रों ने पाया कि उनके घर के सामान बिखरे पड़े हैं तो वही 4 बैग, दो मोबाइल आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात और नगद करीब 20,000 रु भी गायब हो चुके हैं। पैसे और मोबाइल के अलावा चोर इन विद्यार्थियों के कपड़े और यहां तक कि अंडर वियर तक अपने साथ लेकर चले गए। सामानों के अलावा चोर कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, यहां तक की पांचवी और दसवीं की अंकसूची तक अपने साथ ले गए हैं, जिस कारण से यह सभी विद्यार्थी बेहद परेशान है, जिन्होंने सिविल लाइन थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट लिखाई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर इस अंडर वियर चोर की तलाश कर रही है।
