चकरभाठा लूट मामले में लुटेरों की दिनभर करती रही पुलिस तलाश, सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी जांच जारी

मो नासिर

एक दिन पहले चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुई लूट के बाद सक्रिय पुलिस ने मंगलवार दिन भर बिलासपुर के अलग-अलग हिस्सों में सघन जांच अभियान चलाया ।सोमवार को पेशे से शिक्षक मुखी राम सिदार बैंक से  2 लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे थे कि तभी तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने उन्हें सारधा बस्ती के बाद पास घेरकर उनसे  2 लाख रुपए लूट लिए।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस लुटेरों की तलाश में लगातार नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाशी ले रही है। इसी प्रयास में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया ।खासकर सिविल लाइन तोरवा और तार बाहर क्षेत्र के स्लम बस्तियों में सुबह से शाम तक नाकेबंदी कर एक एक संदेही की जांच की गई। वही बस्तियों में भी संभावित लुटेरों की तलाश जारी रही। संदिग्धों के बैग और अन्य सामानों की भी जांच की गई। चकरभाठा थाना क्षेत्र के सारधा में हुई  2 लाख रुपये की लूट के 24 घंटे के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ लुटेरे नहीं लगे हैं, हालांकि लुटेरों की तस्वीर पुलिस के हाथ लग चुकी है। पता चला कि लुटेरे बैंक से ही शिक्षक का पीछा कर रहे थे। इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह की मिलती-जुलती घटनाएं हो चुकी है। यही कारण है कि मंगलवार को दिन भर पूरे बिलासपुर में पुलिस की सख्ती नजर आई। सभी संदिग्धों की तलाशी ली गई यहां तक कि बाहर से आकर दुकान लगाने वालों को भी नहीं बख्शा गया।

आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक जांच अभियान चलाया गया तो वहीं पुलिस ने दावा किया है कि जब तक लुटेरे पकड़े नहीं जाते तब तक पुलिस चैन की सांस नहीं लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!