

बिलासपुर। कला संगम सांस्कृतिक मंच के द्वारा आर डी नाईट यादों की बारात कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । मंच के संस्थापक स्वर्गीय आलेख वर्मा की स्मृति में गीत संगीत के इस कार्यक्रम में आर डी बर्मन के गीतों की शानदार प्रस्तुति की गई। आलेख माता कौशल्या देवी तथा परिवार के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर विधायक शैलेश पांडे महापौर रामचरण यादव की धर्मपत्नी विनीता यादव स्वर्गीय आलेख वर्मा को याद करते हुए कला तथा समाज के क्षेत्र में स्वर्गीय आलेख वर्मा के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मोहम्मद रफी की यादें कार्यक्रम का लोगों को इंतजार रहता था कला संगम परिवार के सदस्यों ने यह भी आलेख वर्मा वर्मा को याद किया

इस अवसर पर शहर के कला प्रेमियों के अलावा कला संगम परिवार के सदस्य तथा आलेख वर्मा के करीबी समाज के प्रमुख ज्वाला प्रसाद नामदेव, शिव कुमार वर्मा, कैलाश चंद्र वर्मा जयपाल मुदलियार महेश चंद्रिकापुरे मनीष अग्रवाल मनोज नामदेव, रानू नामदेव ,संजय नामदेव शिव शंकर वर्मा,कमल वर्मा ,एनके वर्मा ,नारायण ,उषा वर्मा, विवेक वर्मा जेटू साहू, कीर्ति वर्मा ,अजय वाहिने, महेश चंद्रिकापुरे म,नीष अग्रवाल नीरज वर्मा राजेश दुआ, मुकेश नामदेव प्रतीक्षा शर्मा उमेश नामदेव गणेश नामदेव मुकेश नामदेव उपदेश वर्मा विवेक नेहा वर्मा अलका वर्मा कीर्ति वर्मा राजू साहू अनिल वर्मा आदि मौजूद थे। आरडी बर्मन नाइट लखीराम ऑडिटोरियम में महान संगीतकार आर डी बर्मन के मधुर गीतों जीते हैं हैं शान से, मोहम्मद रफी के गीत तुमने मुझे देखा, किशोर कुमार की आवाज में कुछ तो लोग कहेंगे, चेहरा है या चांद खिला है , लता मंगेशकर के गाए गीत रैना बीत जाए सागर किनारे ,किशोर कुमार की आवाज में कहीं अब न जा क्या यही प्यार है ,एक चतुर नार, चांद मेरा दिल मोहम्मद रफी के गीत किशोर कुमार के गीत कितना प्यारा वादा है ,किशोर कुमार की आवाज में कभी बेकसी ने मारा ,किशोर कुमार के गीत गीतों से कला संगम परिवार ने आलेख वर्मा को कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय आलेख वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित माता कौशल्या देवी एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। यादों की बारात कार्यक्रम में शहर के प्रख्यात कलाकारों गिरीश त्रिवेदी, तरुण शर्मा ,हरीश हत्ती, शरद समुंदरे, विकास,सूक्ति विश्वास, मंजू राव ,स्वराज सिंह,प्रिंस, माधुरी शर्मा ,श्रुति नायक की म्यूजिकल टीम के गीतों से आलेख वर्मा को कलाकारों ने याद किया।

गिरीश द्विवेदी का कहना है कि आलेख और मैं चाहते थे कि मोहम्मद रफी की यादों की तर्ज पर आरडी बर्मन नाइट का आयोजन किया जाए और आज कल कला संगम परिवार के सदस्यों ने स्वर्गीय लेख वर्मा के सपने को पूरा किया ।वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे कला के प्रति समर्पण आलेख हमेशा याद आएंगे । कला संगम मंच के गिरीश तथा अरुण ने विधायक शैलेश पांडे को स्मृति चिन्ह प्रदान किया विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि हमारा शहर देश के कलाकारों को हमेशा याद करता है और कला संगम परिवार के सदस्यों ने मोहम्मद रफी मुकेश तथा लता के गीतों से जहां आलेख वर्मा को श्रद्धांजलि दी है वहीं वहां संगीतकार आरडी बर्मन को भी याद किया ।कार्यक्रम के संयोजक अब्दुल अलीम अध्यक्ष गिरीश त्रिवेदी ,उपाध्यक्ष योग छआनंद साहू तथा कला संगम सांस्कृतिक मंच परिवार के भूपेश वैष्णव, धनंजय अनुपम, दीपक जावलकर ,प्रकाश त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

