
पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू
तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनने पर परोलकोट के पाखंजुर में आम आदमी पार्टी मनाया खुशी।पार्टी के कार्य कर्ताओ द्वारा पूरे नगर पंचायत घूम घूम कर आतिश बाजी,मिठाई से नगर वासियो को संदेश दिया खुशियों को जाहिर किया।
वही आम आदमी पार्टी के अंतागढ़ विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश मजूमदार ने कहा है कि इसमें कोई समझौता नही दिल्ली में केजरीवाल जी जितना जनता के लिए काम किया और जितने भी एजेंडा आये थे पूरा एजेंडा में काम पूरा हुआ।
जनता काम को देखकर पार्टी को वोट दिया जाति धर्म देखकर वोट नही दिया,और अब इस 5 सालो में और भी जो काम होगा उसके तर्ज़ पर हम ने छत्तीशगढ़ में भी सरकार बना पायेंगे।
