

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में बुधवार को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात हो गई। दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी पर हमला कर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बैग में करीब 40 हजार रुपए नकद, टैबलेट, चार्जर और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
जानकारी के अनुसार, ग्राम जरेली निवासी कृष्णावतार साहू, जो भारत फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, बुधवार को घानापारा क्षेत्र से साप्ताहिक मीटिंग और किस्त की राशि लेकर लौट रहे थे। तभी जोंकी के पास बिना नंबर की बाइक से पहुंचे दो युवक, जिनके मुंह पर स्कार्फ बंधा था, ने रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने डंडे से हमला कर कृष्णावतार को गिरा दिया और बैग छीनकर जोंकी की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
