मो नासिर
किसी आधार के सिविल लाइन पुलिस ने छत्तीसगढ़ एटीएम कर्मचारी श्रमिक संघ बिलासपुर के महासचिव मनोज मिरी को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया, जिस पर भड़के छत्तीसगढ़ एटीएम कर्मचारी श्रमिक संघ ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सीआईएसएस सिक्योरिटी सर्विस के तहत काम करने वाले कई कर्मचारियों का कंपनी से विवाद है और इस मामले में मामला लेबर कोर्ट में भी लंबित है । इसी वजह से मनोज मिरी का भी वेतन कंपनी द्वारा रोक दिया गया है। हालांकि उनके पीएफ की राशि अभी भी जमा हो रही है।
मनोज मिरी सीआईएसएस कंपनी के केयरटेकर है। मंगलवार की रात जब वे इंदु चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में मौजूद थे तो सीआईएसएस के कंपनी के सुपरवाइजर राजबली चौधरी ने सिविल लाइन थाने में फोन कर सूचना दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति एटीएम में बैठा है। सिक्योरिटी कंपनी का आपसी विवाद है लेकिन इस बारे में पुलिस को भ्रामक जानकारी दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मनोज मिरी ने वास्तविकता बताते हुए अपना पहचान पत्र भी दिखाया, लेकिन फिर भी सिविल लाइन पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले आई। हालांकि बाद में मनोज मिरी को छोड़ दिया गया लेकिन इससे नाराज छत्तीसगढ़ एटीएम कर्मचारी श्रमिक संघ के अध्यक्ष संजू कुमार और अन्य कर्मचारियों ने बिलासपुर एसपी को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
Is ciss company ka pasera ko hi nirast kar dena chahiye garibo ka shosan ke alawa aur kuchh nahi kar sakte hain
Isme camplen huwa hai ki agyat vyakti hai karke, tu us agyat vayakti ke pass i card knha se aaya or to or usko pf vi mil raha hai campany se , ager ye agyat vayakti hai to i card or pf vi nai milna chahiye tha na ye to pura fargi camplen huwa na……..???
Ciss कम्पनी गरीबों के ऊपर भ्रष्टाचार करने आया है । Ciss कंपनी के सुपरवाइजर के पास पुलिस वेरिफिकेशन खुद नहीं है कि कितना केयर टेकर उसको चलाना है । जबकी छ: महीने पहले सभी केयर टेकर से पुलिस वेरफिकेशन मांगा था । हमे नहीं चाहिए ऐसा कम्पनी जो केयर टेकर के साथ ऐसा व्यवहार करता है।