

एक बार फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप महिला ने लगाया है, हालांकि इस तरह के आरोपो को लेकर देश भर में चर्चा होती रही है और सुप्रीम कोर्ट ने भी गाहे बगाहे ऐसे आरोपों को समाज के लिए खतरनाक बताया है, लेकिन फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आरोप आम है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने 1 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि भैंसमुड़ी अमलीपदर गरियाबंद में रहने वाला 27 वर्षीय मोहन ध्रुव ने जान पहचान के बाद शादी की बात कही थी। इसी भरोसे महिला के साथ उसने कई बार शारीरिक संपर्क बनाए लेकिन अब मोहन ध्रुव महिला से शादी करने से इनकार कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे गरियाबंद से गिरफ्तार किया जिसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
