जन चौपाल लगाकर पुलिस नागरिकों को कर रही सतर्क, अपराध और अपराधियों से बचने के बताए जा रहे है उपाय

डेस्क

बेहतर पुलिसिंग की ओर बढ़ रही बिलासपुर पुलिस आईजी और एसपी के निर्देश पर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जन चौपाल का आयोजन कर रही है।  बढ़ते अपराध और नए जमाने के हाईटेक अपराध से भी नागरिकों को अवगत कराया जा रहा है। जन चौपाल के दौरान साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध ,नशा उन्मूलन, संपत्ति संबंधी अपराध, उनके बचाव और रोकथाम की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी  कैमरे के महत्व भी समझाये जा रहे हैं । लोगों से कहा जा रहा है कि कॉलोनी में घूम घूम कर सामान बेचने वाले और संदिग्ध व्यक्तियों को पहचानने वे सतत निगरानी करें। सभी कॉलोनी क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। बच्चों को,  माता-पिता या अभिभावक का नाम घर का पता और मोबाइल नंबर याद कराएं ताकि अगर वे कहीं रास्ता भटक जाए तो पुलिस को सूचित कर सके ।

अधिकांश सेवाओं के लिए जारी डायल 112 की संपूर्ण जानकारी भी इस दौरान दी जा रही है। लोगों को समझाया जा रहा है कि वे बच्चों को इस तरह प्रशिक्षित करें कि जब घर में माता-पिता या अभिभावक ना हो तो किसी भी अपरिचित व्यक्ति को घर में प्रवेश न करने दें। रात में अनजान जगह पर जाने से बचे। बाजार ,सार्वजनिक स्थान या कहीं परिजनों से बिछड़ जाने पर आम लोगों की बजाय पुलिसकर्मी की मदद लेना बेहतर होता है। यह समझाइश बच्चों को दी जा रही है। साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को समझाया जा रहा है कि कभी भी अपनी संपत्ति बैंक खाता जमा ,पैसे ओटीपी आदि के संबंध में ना तो किसी अपरिचित, अपरिचित व्यक्ति को बताएं और ना ही नौकर चाकर के सामने ही इसका जिक्र करें । अगर घर में कोई नौकर है या फिर चौकीदार तो उसे भी अकेला छोड़कर ना जाए । बैंक खाते संबंधी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड एटीएम पिन ओटीपी को सार्वजनिक न करने की चेतावनी भी जन चौपाल के दौरान दी जा रही है। पुलिस जनता की मदद को है लेकिन पुलिस की संख्या इतनी नहीं है कि वह चप्पे-चप्पे पर तैनात रह सके। इसीलिए बेहतर पुलिसिंग के तहत आम नागरिकों को भी सतर्क और चौकन्ना किया जा रहा है ताकि वे खुद भी संभावित अपराध के घटने से पहले ही उससे अपना बचाव कर सकें और घटना के बाद पुलिस की मदद हासिल कर सके उम्मीद की जा रही है कि जन चौपाल के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच की नजदीकी बढ़ेगी और इससे पुलिस को अपराधियों को सुलझाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!