
शिवम सिंह राजपूत
लोखंडी निवासी मनोहर पटेल पिता साखू लाल पटेल उम्र 42 वर्ष और उसका पुत्र अमन पटेल उम्र 11 वर्ष शाम को रतनपुर की ओर आ रहे थे । जो कि 6 बजे करीब मदनपुर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक अपना बाइक चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दिया । जिसके चलते पिता पुत्र को गंभीर चोटे आई । इनकी स्थिति को देखते हुए एक कार सवार उन्हें लाकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया । बताया जाता है कि मनोहर पटेल का रतनपुर कोरबा भावार रोड किनारे एक किसान का प्लाट लेकर सब्जी भाजी का खेती करता हैं ।