ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 द्वारा उड़ीसा में दोहरी रेल दुर्घटना में मारे गए यात्रियों को शहीद विनोद चौबे प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई, और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ,
इस अवसर पर शहर विधायक शैलेष पांडेय ,महापौर रामशरण यादव ,सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि हाई टेक्नोलॉजी के जमाने मे इस तरह की दुर्घटना होना ,कहीं न कहीं घोर लापरवाही है ,विज्ञान सेकंड को भी सैकड़ो खण्ड में विभाजित कर सकता है पूरा नियंत्रण कंट्रोल रूम रहता है ,फिर भी दुर्घटना की जानकारी न होने से बड़ी घटना हुई औरअभी तक लगभग 300 यात्री मारे जा चुके है , रेल प्रशासन से मृत के परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजा राशि दी जाए ,और घायलों को मुआवजा के साथ अच्छा इलाज फ्री में होना सुनिश्चित करे केंद्र सरकार ,कांग्रेस ने कहा कि यह दुर्घटना रेलवे के इतिहास में सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है ,
कांग्रेस के रेलमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री ने रेल दुर्घटना को अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिए थे,
महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, सभापति शेख नजीरुद्दीन,
ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन शिमा धितेष पिंकी बत्रा रामा शंकर बघेल स्वर्णा शुक्ला मोती थारवानी विक्की आहूजा आसिफ खान ज्योतिराव सुनील साहू अयाज खान रमजान गौरी आदिल खान राज यादव वकार खान प्रेम सोना सुब जयसवाल वैभव मेश्राम विनय वैद्य शम्मी सहगल आदि थे ।