

बिलासपुर, सकरी।
सकरी थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस पार्षद अमित भारते पर अपनी वृद्ध दादी की जमीन बेचने और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। 70 वर्षीय वृद्धा राजकुमारी भारते की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता राजकुमारी भारते, निवासी कुदुदंड, सकरी के दलदलिहापारा स्थित अपने पैतृक घर में अपने पुत्र-पुत्रवधू और पोते-पोतियों के साथ रहती हैं। कुछ दिन पूर्व वह अपने नाती नंदकुमार भारते के साथ दलदलिहापारा स्थित संपत्ति पर गई थीं, जहां उन्होंने अपने पोते पार्षद अमित भारते से उस संपत्ति को बेचने का कारण पूछा, जो उनकी खुद की (राजकुमारी भारते के) नाम पर थी।
पूछताछ से नाराज़ होकर अमित ने कथित रूप से अपनी दादी का गला दबाकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उसने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के समय मौजूद भाई नंदकुमार को भी अमित ने गाली देते हुए धमकाया और घर से बाहर निकाल दिया।
परिवार में विवाद, दस्तावेज देने से किया इंकार
राजकुमारी भारते ने बताया कि पार्षद अमित भारते ने अपनी बहन सीमा जोशी के हिस्से की संपत्ति के दस्तावेज और पर्ची भी अपने पास ही रख ली है। जब दादी ने उनसे वह दस्तावेज लौटाने की मांग की, तो उन्होंने देने से साफ इंकार कर दिया। इससे परिवार में तनाव और बढ़ गया है।
FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
राजकुमारी भारते की शिकायत पर सकरी पुलिस ने पार्षद अमित भारते के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
पहले भी विवादों में रहे हैं पार्षद
यह पहली बार नहीं है जब पार्षद अमित भारते विवादों में घिरे हैं। तीन साल पहले, सितंबर 2022 में उनके खिलाफ एक सूदखोरी का मामला दर्ज किया गया था। उस समय उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर एक इंजीनियर को भारी ब्याज पर रकम उधार दी थी। आरोप है कि उन्होंने मूलधन से कहीं अधिक ब्याज वसूल किया और लगातार दबाव बनाने पर वह इंजीनियर मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने को मजबूर हुआ। इस मामले में भी पुलिस ने अमित भारते सहित तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था।
राजनीतिक और पारिवारिक छवि को लगा धक्का
इस ताजा प्रकरण ने पार्षद की न केवल राजनीतिक छवि को धक्का पहुंचाया है बल्कि पारिवारिक रिश्तों की भी मर्यादा तार-तार कर दी है। दादी के साथ की गई कथित बदसलूकी और संपत्ति हड़पने के आरोपों ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है।
पुलिस का कहना है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
