अरपा नदी में शनिचरी बाजार के पास स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य जारी है। यहां गणेश इंटरप्राइजेज का काम चल रहा है, जिनके ड्राइवर भागीरथी निषाद द्वारा 29 तारीख को काम खत्म होने पर सड़क किनारे गाड़ी खड़ा किया गया था। रात में कुछ असामाजिक तत्वों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की है। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करने का प्रयास किया गया लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस ने सहयोग नहीं किया, जिसके बाद छत्तीसगढ़ सामाजिक विकास मंच ने मांग की है कि पुलिस इस मामले में सहयोग करते हुए असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करें।