
दीपिका एसईसीएल कॉलोनी निवासी अशोक कुमार कश्यप ठगी का शिकार हो गया। अशोक कुमार को कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति का कॉल आया था जिसमें उसे ऑफर के तहत कंपनी से ऑनलाइन सस्ते दर पर मोबाइल उपलब्ध कराने की बात कही। इस बात के झांसे में आकर अशोक कुमार ने 42 सौ रुपए बताए हुए पते पर पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करा कर पार्सल अपने हाथ में लिया। बंद पार्सल को उसने पहले खोल कर नहीं देखा उसे सीधे वो घर लेकर चला गया और घर वालों के सामने उसने पार्सल को खोला तो उसके होश उड़ गए दरअसल पार्सल में मोबाइल की जगह एक बेल्ट , दो सस्ते पर्स और ईंट पत्थर निकले।
जब अशोक कुमार को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने संबंधित मोबाइल नंबर पर फोन किया इस दौरान उसे कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार अशोक कुमार अपनी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय जा पहुंचा।
