आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर के देवरी खुर्द के चर्चित कथित लव जिहाद के आरोपी इमरान बेग को गिरफ्तार करने में तोरवा पुलिस कामयाब हुई है। आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पिछले कुछ समय से देवरी खुर्द अटल आवास सुर्खियों में है। आरोप है कि यहां कुछ संदिग्ध मुसलमान परिवारों द्वारा अवैध रूप से अटल आवास के 35 मकानो पर कब्जा कर लिया गया है। यह पूरा मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब यही रहने वाले एक मोमो दुकान चलाने वाले का रिश्तेदार 21 वर्षीय इमरान बेग इलाके की एक हिंदू नाबालिक लड़की को अपने साथ भगा ले गया। कहते हैं इसकी शिकायत के बावजूद भी पुलिस हिल हवाला कर रही थी, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी तो किसी तरह पुलिस नाबालिग को तो बरामद कर ले आयी लेकिन आरोपी इमरान हाथ नहीं लगा। इधर नाबालिक किशोरी ने अपने बयान में कहा था कि घटना वाले दिन यानी 8 फरवरी को इमरान बेग ने उसे बुलाया था। जब वह इमरान से मिली तो इमरान ने उसे कुछ खिला दिया, जिससे वह अपना होश खो बैठी। जब वह होश में आई तो ट्रेन में थी । इमरान नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गया, जहां उनकी मुलाकात हमीरपुर पुरानी बजरिया ग्राम राठ निवासी कामरान बेग से हुई। कामरान ने दोनों का निकाह करा देने की बात कही। इस दौरान आरोपी इमरान ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया। इधर पुलिस जब उस तक पहुंची तो उससे पहले ही उसे इसकी भनक लग गई थी और वह भाग गया था। इधर लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अब जाकर पुलिस के हाथ इमरान बेग और उसका साथी कामरान बेग लगा है। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 376, 109, 34 और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

देवरी खुर्द में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि यह लव जिहाद से जुड़ा हुआ मामला है । इसी वजह से इस घटना के बाद से देवरी खुर्द में दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति देखी गई। इधर नाबालिग पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि इमरान के पक्ष में अपनी शिकायत वापस लेने के लिए उनका रिश्तेदार शाहरुख बार-बार दबाव बना रहा है। इसकी शिकायत 17 फरवरी को भी पुलिस से की गई थी। एक बार फिर से शेरुख ने रविवार को इसी तरह का दबाव बनाया तो पीड़िता के पिता तोरवा थाने भी शिकायत करने गए थे लेकिन उनकी शिकायत नहीं सुनी गई ।इमरान की गिरफ्तारी के बाद अब पीड़िता के पिता चाहते हैं कि उन्हें बार-बार धमकाने वाले शाहरुख की भी गिरफ्तारी हो।

देवरीखुर्द के स्थानीय भाजपा नेता बीपी सिंह लगातार इस मामले में सक्रिय रहे हैं। पीड़िता के पिता का मानना है कि उनके प्रयासों से ही उनकी बेटी की सकुशल वापसी हुई है और अब आरोपी गिरफ्तार हो सका है , लेकिन फिर भी क्षेत्र में अभी कुछ लोग खौफ बना रहे हैं, जिसे लेकर भी बीपी सिंह ने चिंता जताई है।

करीब 20 दिन बाद आरोपी इमरान बेग की गिरफ्तारी हो पाई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम पर विराम लगेगा। लेकिन पीड़िता के पिता जिस तरह से आरोप लगा रहे हैं कि उन पर बार-बार दबाव बनाया जा रहा है, उसके भी समाधान की आवश्यकता है। कहीं ऐसा ना हो कि राख के ढेर में दबी चिंगारी फिर से शोला बन जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!