सड़क के लिए सड़क पर बैठे पाली वासी, दिया गया था चेतावनी , आज सड़क पर किया चक्काजाम, जर्जर सड़क से परेशान पाली के नाराज लोग सड़क पर उतरे

किशोर महंत कोरबा

जर्जर सड़क से परेशान पाली के नागरिकों ने गांधी चौक में चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया है । इस मार्ग में चलने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं । ब्लॉक कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। सांसद प्रतिनिधि प्रशान्त मिश्रा समेत कांग्रेस के कर्यकर्ता मौजूद हैं। स्वीकृति के अभाव में एनएच का काम शुरू नही हो सका है ।

कटघोरा – डूमरकछार – पाली तक सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है । सड़क में बन गए गड्ढे से उड़ती धूल से रहवासी दुकानदार व आमजन और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। यही नही पाली महासभा महाशिवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल पुलिया में सुधार व अस्तित्व खो चुके मार्गो को आवागमन लायक कराया था ,जबकि लगातार वाहनों के आवागमन से मार्ग की स्थिति जस की तस हो गई है। बता दें कि पाली नगर के भीतर से होकर गुजरी नेशनल हाईवे एवं मुनगाडीह स्थित पुल बह गया था। वही जर्जर पुल में मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई , पाली मार्ग से गुजरने वाले लोगों को कीचड़ बड़े-बड़े गड्ढे में हिचकोले व धूल खाते में गुजारना पड़ रहा है।
लोगों की परेशानी को देखते सड़क पर उतरना पड़ा- यशवंत
21 फरवरी को महाशिवरात्रि मेला के साथ दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । महाशिवरात्रि के दिन शुरू होने वाले पारंपरिक मेला 5 मार्च तक चलेगा । बगदेवा से कटघोरा के बीच 40 किलोमीटर मुख्य मार्ग में निर्माण के लिए शासन से 811 करोड़ की मंजूरी मिली है । दिलीप बिल्डकॉन को निर्माण कार्य का टेंडर मिल चुका है, प्रशासन की लेटलतीफी के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत लाल ने कहा है कि लोगों लोगों की समस्या को देखते हुए सड़क पर उतरना पड़ा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!