भाजपा नेता की नक्सलियों ने गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहसत का माहौल

विप्लब कुंडू

कांकेर के दुर्गकोंदल ब्लॉक के हाहालददी माइंस में  नक्सलियों ने कहर बरपाया है ?ऐसी आशंका व्यक्ति की जा रही है कि भाजपा नेता रमेश गावड़े के सीने को दोपहर में नक्सलियों  छलनी कर दिया है।  नेता रमेश गावड़े के शरीर में चार गोलियों के  लगने से  इलाके में दहशत का आलम तैयार हो गया है। दरअसल रमेश गावड़े हहालड्डी माइंस में और आस पास के इलाके में बड़ी भूमिका रखते थे। लोगो से उनका अटूट संबंध था। आज वो मेले में जाने वाले थे तभी कुछ लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमे मौके पर  उनकी मौत हो गई। बहरहाल दो एस डी ओ पी मौके पर अभी मौजूद हैं और आगे की  जांच की कारवाई कर रहे हैं। इस घटना से लोगों में काफी भय का वातावरण निर्मित हो गया है। उन्हें अभी सरकारी अस्पताल में रखा गया है  परिजनों को जांच के बाद शव को सुपुर्द किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!