

सनातनी परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं ।इसी क्रम में स्वर्गीय विमला रमाशंकर मिश्रा स्मृति रामायण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन उदय कमल साहित्य संगम द्वारा किया गया। इस वर्चुअल प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभागियों के साथ पड़ोसी देश नेपाल के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। 28 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्रविष्टि के तहत हिंदू देवी देवताओं का स्वरूप धरकर अपना वीडियो उदय कमल साहित्य संगत समिति जोधपुर राजस्थान को प्रेषित किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक समिति में हिंदी फिल्म कलाकार और मुख्य सलाहकार सुनील दत्त मिश्रा, संस्था के संस्थापक कमल कालू दहिया और सह संस्थापक कपीस महेश्वरी रहे।

बिलासपुर भारतीय राष्ट्रवादी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता समीर शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि आयोजन का हिस्सा बने। चयन समिति द्वारा 10 फरवरी को प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। वही समिति की ओर से बिलासपुर के समीर शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पर उन्हें कला भूषण सम्मान 2022 से अलंकृत किया गया।
