
पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू
157वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल,पाखंजुर में आये विगत 10 माह में जरूरत मंद गांव को चिन्हांकित कर आज तक चार सीविक एक्शन प्रोग्राम कर चुके है वही घोर नक्सल प्रवाभित क्षेत्र में जहा लोगबाग को जाने से भी बार बार सोचना पड़ता है।पाखंजुर बीएसएफ के 157वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के मार्गदर्शन में आज 29 फरवरी शनिवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम प्रतापपुर में रखा गया है उस के तहत ग्राम गुमरी,बुधनदण्ड,प्रतापपुर पटेल पारा,सड़क टोला, नेडगाओं, छिंद टोला, पूंडरी पानी,सलाई पारा, बरकोट,किंगलमसपी,पवालमसपी, में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं ग्रामीणों को बेहतर सुबिधा देने के लिए खेल कूद के लिए क्रिकेट एवं वाली बॉल सेट और हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओ के लिए मच्छरदानी,स्कूल के छात्राओं के लिए साइकिल एवं ग्रामवासियों के लिए सोलर लाइट,पानी टंकी,कंबल,साड़ी, भोजन बनाने के लिए वर्तन,मच्छरदानी,गमछा,लुंगी,छत्ता,कुर्शी,टेबल,और सारे अनेको सामान का वितरण किया गया, हर गांव के लिए 1000 लीटर का पानी टंकी दिया गया जिससे जन मानस को स्वच्छ पानी मुहैय्या हो सके।
इस समारोह के दौरान 157 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कमांडेट श्री नवीन मोहन शर्मा के सेकंड-इन कमांड,श्री बृजेश कुमार सिंह के उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि 157वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ में प्रतापपुर से कोयलीबेड़ा तक बन रहे सड़क को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में सुधार लाने का हर संभव प्रयास करती आ रही है और करती रहेगी. श्री नवीन मोहन शर्मा ने बताया की बीएसएफ समय-समय पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कैंप, पशु चिकित्सा कैंप, बिभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण (सिलाई-कढ़ाई,,कंप्यूटर कोर्स, इत्यादि) का आयोजन करती रहती है, ताकि यहाँ के युवा,महिलाये,एवं बच्चे स्वावलंबी बन सके और जीविकोपार्जन कर सकें| उन्होंने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी बच्चे अच्छे से पढ़े- लिखे और आगे बढ़ें| उन्होंने बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर बल दिया|
कार्यक्रम में प्रतापपुर के नव निर्वाचित सरपंच राजा राम कोमरा, प्रतापपुर स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक, विद्यार्थीं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे| सरपंच प्रतापपुर एवं प्रतापपुर स्कूल के प्रिंसिपल ने 157वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कार्यो की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा कि बीएसएफ द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होते रहते हैं.सभी गांव के छात्राओं को साइकिल मिलने पर ख़ुशी व्यक्त की| इस अवसर सेकंड-इन कमांड,श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा स्कूल के बच्चो एवं उपस्थित जन-मानस को साइबर सिक्यूरिटी से सम्बंधित जानकारी दी|
कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ी लोक गान की धुन में स्कूल के छात्र- छात्रों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य ने सभी जन मानस को झुमने पर मजबूर कर दिया| इस मौके पर कमांडेंट नवीन मोहन शर्मा, सेकंड-इन कमांड,श्री बृजेश कुमार सिंह,उप समादेस्था हितेश धूल,कंपनी कमांडर शैलेश सिंह, सभी ग्राम के ग्राम पटेल प्रतापपुर सरपंच एवं हर गांव से आये गणमान्य व्यक्ति की भारी तादाद में उपस्थिति थी वही बल के अन्य जवान भी मौजूद थे|