पूरे प्रदेश के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और राज्य की जनसुविधाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों पर उनका ध्यान आकृष्ट किया।
उन्होंने चिरमिरी-नागपुर हाल्ट रेल लाइन के निर्माण और बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेन को दुर्ग तक विस्तार देने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया।