
रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी के जंगल में एक 38 वर्षीय युवक फूल सिंह पिता दादूराम धनवार ग्राम नगोई चौकी बेलगहना निवासी ने पोड़ी जंगल में रोड से लगे नीलगिरी के पेड़ में शर्ट और बेल्ट के जरिये फांसी मे लड़कते हुए वहा से गुरजने वालो ने देखा तो इसकी सुचना रतनपुर थाने मे दी रतनपुर पुलिस सुचना पाकर तत्काल घटना स्थल पहुंची बताया जा रहा है की आज साम चार बजे के आस पास बिलासपुर से अपने घर जाने बस मे निकला तो पोड़ी मोड़ के पास बस रुकी तो ओ वहा रुक गया और जंगल की ओर चला गया बस थोड़े देर वहा उसके इंतेजार मे रुकी ओ नही आया तो बस आगे निकल गई फिर सात बजे के आस पास उसकी पेड़ मे फांसी मे लडकते हुए लाश मिली किस कारण से फांसी लगाई अभी कारण पता नहीं चला है रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी,
