शहर के प्रमुख महाविद्यालय में से प्रतिष्ठित महाविद्यालय सीएमडी पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज लिंक रोड बिलासपुर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आज दिनांक 22 मार्च 2022 प्रथम दिवस का शुभारंभ हुआ उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागी द्वारा मनमोहक नृत्य एवं मधुर संगीत प्रस्तुत की गई आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे श्रीमती पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे समाजसेवी एसपी चतुर्वेदी जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासक की समिति के अध्यक्ष माननीय श्री संजय दुबे जी ने किया उक्त अवसर पर श्रीमती श्रद्धा दुबे एवं अमन दुबे एवं डॉ अंजलि चतुर्वेदी भी उपस्थित थे आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया इसके पश्चात अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत भी किया गया एवं एवं स्मृति चिन्ह एवं पौधे भी अतिथियों को भेंट की गई प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना के साथ-साथ स्वागत गीत भी प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के अगली कड़ी में अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर शुरुआती उद्बोधन में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा शैक्षणिक गतिविधियों की तरह सांस्कृतिक गतिविधियां भी जीवन में उन्नति की एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक है इसी तरह जिंदगी में सफल बनना है तो हौसला हमेशा बुलंदियों पर होना चाहिए उन्होंने विद्यार्थियों को मनमोहक प्रस्तुति हेतु एवं सामाजिक विषयों पर चित्राअंकित रंगोलियां को देख के बच्चों की प्रशंसा भी किए और सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान किए ऐसे आयोजन के लिए उन्होंने प्रशासक समिति के अध्यक्ष माननीय संजय दुबे जी का भी धन्यवाद अर्पित किए एवं प्रशासन की समिति के अध्यक्ष माननीय श्री संजय दुबे जी ने कहा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहभागिता कार्यक्रम में विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत संस्कृति अनुष्ठान बहुत ही शानदार रहा
विभिन्न प्रदेश के संस्कृतिक परिचय को छात्र-छात्राओं द्वारा मंच पर प्रस्तुत की गई जिसके लिए अध्यक्ष महोदय अध्यापक गण एवं छात्र छात्राओं को बधाई दिए एवं विशिष्ट समाजसेवी माननीय श्री एसपी चतुर्वेदी जी ने कहा कि मैं बहुत लंबे समय से सीएमडी महाविद्यालय से जुड़ा हुआ हूं और मैंने पाया है कि इस महाविद्यालय से बहुत से ऐसे छात्र निकले हैं जिन्होंने न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत होकर अपने राज्य तथा देश का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया कि महाविद्यालय जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण जीवन होता है और इस महत्वपूर्ण क्षण का हमें बड़ी समझदारी से उपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक आदरणीय श्रीमती पारुल माथुर जी को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बिलासपुर शहर आपको पुलिस अधीक्षक के रूप में पाकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है तथा आप विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।उक्त अवसर पर मंच पर उपस्थित महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने कहा भारत की संस्कृति अपनी कलाओं में ही दिखती है जिसके लिए संस्थाओं में इस तरह की प्रतियोगिताओं आयोजन करना बहुत ही जरूरी है जिससे कि संस्कृतिक धरोहर एक पीढ़ी से अगली पीढ़ी तक पहुंच सके एवं शिक्षा प्रभारी श्रीमती डॉक्टर अंजली चतुर्वेदी ने कहा अवसर पर महाविद्यालय मैं बड़ी संख्या छात्र-छात्रा उपस्थित थे एवं प्रतिभागियों का हौसला अफजाई कर रहे थे सरस्वती वंदना उषा बनर्जी मधु कुर्रे एवं साथी स्वागत गीत प्रतिमा नम्रता ईश्वरी एवं साथी गणेश वंदना मल्लिका एवं साथी छत्तीसगढ़ी लोकगीत नृत्य प्रियंका अविनाश पुनीत एवं साथी गुजराती लोक नृत्य शिवानी आकांक्षा मनीषा सीमा एवं साथी पंजाबी भांगड़ा गरिमा मनीषा प्रिया अफसाना एवं साथी द्वारा प्रस्तुत की गई है बच्चों में बहुत ज्यादा उत्साह था सामाजिक संदेश के साथ ओ रे चिरैया नृत्य प्रस्तुत की गई रितिका मल्लिका प्रतिमा द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षणार्थी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गण राजकुमार पंडा नीलू कश्यप अंकिता शर्मा वत्सला तिवारी गुलाब शुक्ला प्रीति पटेल सोनिल मिश्रा प्रशांत गुप्ता आदि के साथ कर्मचारी गण भी उपस्थित थे मंच संचालन अपर्णा एवं सुश्री संगीता ताम्रकार द्वारा किया गया