बिलासपुर, 1अगस्त/जिले के नए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान कलेक्टर श्री सौरभ कुमार से शाम जिला कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम निपटने के बाद दोनों कलेक्टर एक साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और चार्ज का आदान प्रदान किया। उन्होंने गुलदस्ता भेंटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि गत दिवस हुए प्रशासनिक फेरबदल में बिलासपुर कलेक्टर श्री सौरव कुमार का तबादला कोरबा एवं कोरबा के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा का तबादला बिलासपुर हुआ है। श्री झा वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।