रावघाट स्वास्थ्य केंद्र का विधायक नाग ने किया शुभारंभ, वर्षो से पड़ा था बंद

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–26.3.22

स्वास्थ्य केंद्र के प्रारंभ होने से लोगो को मिलेगी राहत,विधायक बोले पूर्व जनप्रतिनिधियों ने नही दिया स्वास्थ्य की ओर ध्यान ।

पखांजूर–
आज अंतागढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण सदस्य अनूप नाग के द्वारा अंतागढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित होने वाली रावघाट स्वास्थ्य केंद्र का स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शुभारंभ किया ।

रावघाट स्वास्थ्य केंद्र 2013 में शुभारंभ हुआ था परंतु कुछ समय संचालित होने के बाद यह सालो से बंद पड़ा था जिस कारणवश यह स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से जर्जर जैसी स्तिथि में परिवर्तित हो चुका था ।

यह सब अंतागढ़ के वर्तमान विधायक अनूप नाग को भी ज्ञात था फिर उनके विधायक बनने के बाद से ही उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क कर एवं पत्र लिखकर रावघाट स्वास्थ्य केंद्र को पुनः प्रारंभ करने की मांग उठाई ।

विधायक नाग ने कहा की अंतागढ़ जैसे सुदूर अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करना एवं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसे स्वास्थ्य केंद्र को पुनः प्रारंभ करवाना मेरा दायित्व है इस स्वास्थ्य केंद्र के पुनः प्रारंभ होने से अंतागढ़ वासियों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी ।

साथ ही विधायक नाग ने यह भी कहा की यह बंद बड़ा रावघाट स्वास्थ्य केंद्र मेरे विधायक बनने के पूर्व ही प्रारंभ हो जाना चाहिए था परंतु दुर्भाग्यवश तत्कालीन बड़े बड़े जनप्रतिनिधियों ने हमारे क्षेत्र की स्वास्थ्य की दिशा में न कोई प्रयास किया और न ही कभी ध्यान देने की कोशिश की गई ।

विधायक नाग बोले यह मेरे लिए सौभाग्य है की मेरे अंतागढ़ वासियों के हित में यह जीवन रक्षक मंदिर का मुझे पुनः नए सिरे से शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, अंजली साहू, शेख शरीफ कुरेशी, चंद्रज्योत् रामटेके, मंटूल गुप्ता, वीरेंद्र पटेल, रफीक खान, सूर्यकांत यादव, बीएसपी प्रबंधक समीर स्वरूप, बीएमओ डॉ. रामटेके, डॉ. संभाकर, डॉ. जावेद समेत स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!