

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर चौक में बीती रात आपसी रंजिश को लेकर कुछ युवकों द्वारा आम रास्ते पर विवाद करते हुए क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और हालात को नियंत्रण में लिया।
पुलिस के आने पर कुछ युवक मौके से फरार हो गए, वहीं 10 युवक मौके पर मौजूद मिले जो पुलिस टीम से बहस करने लगे और पूर्व की मारपीट की घटनाओं का हवाला देते हुए फिर से विवाद की स्थिति निर्मित करने लगे।
उक्त युवकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम इस प्रकार हैं:
- हिमांशु श्रीवास (22),
- अमन लहरे (27),
- सहारा यादव (28),
- गौकरण उर्फ कोंदू साहू (21),
- सुदामा साहू (20),
- नंदराम श्रीवास (38),
- अभिषेक गोश्वामी उर्फ अंशु (20),
- करण यादव उर्फ के.डी (19),
- खिंटू साहू उर्फ टंकू (20),
- गणेश यादव उर्फ दादू (20) — सभी आरोपी अशोक नगर, सरकंडा क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
