

बिलासपुर। मंगला स्थित दीनदयाल कॉलोनी में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां गरम रोटी देने की बात पर पति और सास ने मिलकर एक विवाहिता के साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पति और सास के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता चित्रा पंजवानी के अनुसार बुधवार रात वह भोजन तैयार कर पति भरत पंजवानी के घर आने का इंतजार कर रही थी। पति के घर पहुंचने के बाद जब उसने खाना परोसा तो भरत ने गरम रोटी की मांग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर विवाद बढ़ गया और आरोप है कि भरत ने पास रखा भारी इलेक्ट्रिक आयरन उठाकर चित्रा पर हमला कर दिया, जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी के नीचे गंभीर चोट आई।
पीड़िता का आरोप है कि घटना के दौरान सास सुनीता पंजवानी ने बीच-बचाव करने के बजाय उसके बाल पकड़ लिए और थप्पड़ मारे। इसके बाद पति ने डंडे और चप्पल से पेट, सिर और पैरों पर कई वार किए।
मारपीट से घायल चित्रा ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
