
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-26.3.22
पखांजूर–
भानुप्रतापपुर के संकेत नशीने ने पुलिस को बताया है कि वह ट्रक संचालन का कारोबार करता है। और वह अपनी ट्रको को खुली किताब लायब्रेरी के सामने रोड़ के किनारे खड़ी करके रखता है। रात्रि में खाना खाकर अपने मित्र मनीष गांधी और नरेश जैन के साथ रोड़ मे टहल रहा था। तभी ट्रको की तरफ कुछ हलचल दिखी पास जाकर ट्रक के किनारे खड़ा होकर देखा तो पाया कि एक व्यक्ति उसके ट्रक क्रमांक CG 07 C 4571 में लगी हुई 02 नग बैटरीयों कीमती करीबन 14000 रूपये को निकाल कर जमीन पर रख चुका था और 01 बैटरी को उठाकर किनारे की तरफ जा रहा था। उसने फौरन दौड़कर उक्त चोर को पकड़ लिया। साथ मे मनीष गांधी और नरेश जैन ने भी चोर को पकड़ने में सहयोग किया। चोर का नाम पता पूछने पर गौतम कोमरे पिता मंगलू राम कोमरे ग्राम करमोती का रहने वाला होना बताया जिसे पकड़ने के बाद पुलिस को खबर किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी गौतम कोमरे पिता मंगलू राम कोमरे के विरूध्द धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।