
मुंगेली। मुंगेलियंस युथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में स्टेट लेवल डांस चैंपियनशिप का आयोजन आज दिनांक 26 मार्च, दिन शनिवार को शाम 7:00 बजे से नगर के हृदय स्थल आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैंड में होने जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से प्रतिभागी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए हुए हैं। इस कार्यक्रम का ऑडिशन 22 मार्च और सेमीफाइनल 24 मार्च को कमेटी हॉल पुराना बस स्टैंड में आयोजित की गई थी। जिसमें प्रदेशभर से सैकड़ों प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भाग लिए हुए थे। जिसमें से चयनित प्रतिभागियों को आज के इस ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया जाएगा ।इस कार्यक्रम का प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए रखी गई है और सभी विजित प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा आज के इस ग्रैंड फिनाले में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका स्वर्णा दिवाकर अपनी मधुर स्वर से शमा बांधेगी साथ ही कार्यक्रम के फाइनल जज के रूप में नेशनल डांसर अंजलि सैनी भी उपस्थित रहेगी । इस कार्यक्रम को आयोजित करने में मुख्य रूप से वैभव ताम्रकार, शिवम जायसवाल, अलीम मिर्जा, अभय मानिकपुरी, अभीनेक मेखले, आशुतोष सोनी, कुलदीप रावत, लक्की नरवानी, सागर सहित अन्य लगे हुए हैं।
