पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–30.3.22
पखांजूर।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ” के बैनर तले ग्रामीण डाक विभाग के कर्मचारी अपने 29 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर है । हड़ताल के दूसरे दिन आज परलकोट उपसंभाग के ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने रैली निकालकर अपने मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की । ग्रामीण डाकपालों की मुख्य मांगो में कमलेशचंद्र कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने , ग्रामीण डाक सेवको का नियमितीकरण करना , पुरानी पेंशन को लागू करना और अंग्रेजों के शासनकाल से चले आ रहे रूल 3 ( ए ) को हटाकर आठ घंटे का कार्य समय लागू करना शामिल हैं । वही ग्रामीण डाक कर्मचारियों के दो दिवसीय हड़ताल से डाक विभाग के कार्यों में खासा प्रभाव पड़ा हैं । इस दो दिवसीय हड़ताल में पखांजुर , कापसी और बांदे उपडाकघर के अंतर्गत आने वाले सभी शाखा डाकघरों के डाकपालों सहित डाक वाहक सेवक भी उपस्थित रहे वही नियमित कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल में अपना समर्थन देते हुए अपनी मांगों को भी रखा । रैली में खितिश सरकार , रजलाल सहारे , सूरज बैरवा , राकेश सिन्हा , प्रदीप्ता मंडल , वैशाली देवनाथ , बरेन घोष , मेहतरराम समरथ , प्रकाश कुलदीप , निखिल जोददार , असीत बाला , गौरपद सरकार , शुभम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे ।