*पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–30.3.22*
पखांजूर।
भानुप्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि विमल पान ठेला के पास भीरागांव में एक व्यक्ति अंको का सट्टा पट्टी पर्ची लिखकर लोगों को रूपये पैसो का दांव लगवाकर जुआ खेला रहा है। पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर ओमप्रकाश पारख पिता स्व0 मोहन लाल पारख उम्र 40 वर्ष साकिन भीरागांव हाल सुभाषपारा भानुप्रतापपुर का रहने वाला को पकड़ा। जिसके कब्जे से एक लाइनदार कागज के टुकडे में लिखे अंको का सट्टा पट्टी पर्ची जिसमे अंको के सामने 1935 रूपये अंकित है एवं नगदी रकम 4600 रूपये तथा एक डाट पेन मिला जिसे जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4 (क) छ.ग. सट्टा अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।