पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–30.3.22

पखांजूर।
एकीकृत वन सुरक्षा योजना, लाइन विभागों और निर्वाचित निकायो और गैर सरकारी संगठनों के बीच समन्वय के लिए प्री फायर सीजन कार्यशाला जागरूकता अभियान पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मंडल भानुप्रतापपुर वन वृत कांकेर द्वारा चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र कापसी के 34 वन सुरक्षा समितियां, कोयलीबेड़ा के 15 वन सुरक्षा समितियां, पश्चिम परलकोट बांदे के 16 वन सुरक्षा समितियां, पूर्व परलकोट बांदे के 13 समितियो के सदस्यों की उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उप वन मंडलाधिकारी एसके पिपरे मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश तिवारी ने की। मंगलवार को परिक्षेत्र स्तरीय प्री-फायर अग्नि सीजन 2022 की कार्यशाला बड़े कापसी के गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित की गई जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर उप वन मंडलाधिकारी एसके पिपरे ने लोगो को गर्मी के मौसम में जंगल में आग लगने की घटना से अवगत कराया, जंगल में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम हेतु अग्नि निवारण अग्निशमन सेवा द्वारा वनों को अग्नि से सुरक्षा विषय पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आग से सुरक्षा के लिए आम लोगों को जागरूक होने की अपील की है।

वन रक्षक हड़ताल पर वन सुरक्षा समिति के भरोसे वन विभाग :–
दिनेश तिवारी ने वन अमला के मैदानी कार्यकर्ता वन सुरक्षा समितियों के सदस्यों का हौसला अफजाई करते हुए उनके कामों की सराहना की है। उन्होंने ने कहा कि वन रक्षक सभी हड़ताल में चले गए हैं, ऐसे विपरीत परिस्थिति में वन सुरक्षा समिति के सदस्यों का साथ वन विभाग को मिल रहा है। जंगलों की सुरक्षा, जंगल को आग से बचाने के साथ ही अवैध कटाई रोकने के दिशा में हमेशा से वन सुरक्षा समिति का सहयोग वन विभाग को मिलता आया है। वन सुरक्षा समिति के सदस्य सक्रियता के कारण जंगलों में लगी आग पर काबू पाया जा सका है हम उनके आभारी है।

कार्यशाला में अग्निशमन यंत्र का प्रदर्शन

पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मंडल में कुल 35 मशीन मंगवाई गई है। प्रत्येक बीट के लिए एक एयर ब्लोअर मशीन की व्यवस्था है। कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत 10 बीट( सर्किल ) क्षेत्र आते हैं । वहीं 33 फायर वाचर की तैनाती है, जो वाच टावरों से जंगल की निगरानी के साथ मैदानी स्तर पर जंगल में गस्त कर रहे हैं। सभी बीट क्षेत्रों में एयर ब्लोअर मशीन वितरित की गई है। जंगल में आग लगने की स्थिति में आग पर काबू पाने के लिए इसका उपयोग कैसे करे इसके बखूबी से चलाने के लिए कार्यशाला में अग्निशमन यंत्र का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर कोयलीबेड़ा रेंजर दिलीप सिन्हा, बांदे रेंजर शंकर दास सेवानिवृत वन परिक्षेत्र अधिकारी राजाचंद यादव, सेवानिवृत शिक्षक सीएस पाठक, एच द्रिवेदी, वाहन चालक अनिल नेताम, वाहन चालक संत कुमार, वन परिसर कर्मचारी चैनू राम, जोहन जैन, सोमारू राम, विकास तरफदार, सरपंच प्रतिनिधि किशोर नाग, मनकेर अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति कोयगांव, दुर्जन सिंह कोमरा महल वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष, महारू राम नरेटी मुसरगांव, प्रेम कुमार ताराम, प्रसाद गावड़े, विजय दुग्गा खैरकट्टा समेत ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!