लोकेशन–पखांजूर-
नक्सलियो ने साप्ताहिक बाजार स्थल में बैनर बांधे है।सोमू उसेण्डी की 30 दिसम्बर 2021 को हत्या की ली जिम्मेदारी।स्थानीय पुलिस ने मौके में पहुच कर बैनर को जप्त कर लिया है।दुर्गकौंडल थाना क्षेत्र के बाजार का मामला बताया जा रहा है।बैनर में ये साफ किया गया है कि हम इसकी जिम्मेदारी लेते है।और बाजार के अंदर बैनर लगाकर चले गए है साप्ताहिक बाजार है जिसमे ये बैनर लगा है।तो अक्सर जब नक्सलियो को कोई संदेश पहुचना होता है या अपना ख़ौफ़ जताने के लिए किसी हमले किसी हत्या की जिम्मेदारी लेनी होता है तो इस तरह के पर्चे या बैनर नक्सली अक्सर लगते है चौक में नाके पर या फिर पेड़ो के आस पास।इस बैनर के अंदर मैसेज के जरिये दिया गया है।