पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–27.2.22
पखांजूर–
थाना अंतर्गत ग्राम पीच्छेकट्टा में शुक्रवार रात्रि को आपसी झगड़ा में बीच-बचाव करने गए बुजुर्ग हीरउराम उसेंडी 50 वर्ष का आरोपी सरजूराम उयके ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव पंचनामा कर आरोपी को पुलिस ने आरोपी पत्नी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पिच्छेकट्टा में अपने नाना घासीराम उयके के यहां रहने वाली उनकी बेटी नातीन सनबत्ती 15 वर्ष व उनकी छोटी बहन पंचबत्ती 13 वर्ष दोनो मृतक हिरउराम के घर में आए और बताए कि बच्चियों के रिश्ते मे मामा लगने वाले सरजूराम एवं मामी सगनबत्ती जो पड़ोस मे ही रहती है रात्रि करीबन 10 बजे उनके घर मे आकर दरवाजा खुलवाये और दोनो बहनो को घर से भगा दिये, दोनों बहनें काफी देर तक घर के बाहर बैठी रहीं उसके बाद हिरउराम को दोनो बहने बुलाकर ले गये थे। जिसे घर मे आये देख सरजूराम व उनकी पत्नि सगनबत्ती ने पास मे पड़े कुसुम की लकडी गेंडा से पिटपिट कर हिरउराम की हत्या कर दी। मृतक के पुत्र मौके पर पहुंचे तो सरजू ने उनके ऊपर भी डंडे मार दिए जिससे वहां से जान बचाकर भाग निकला और इसकी जानकारी ग्रामीणों एवं कोटवार को दी इसके बाद आरोपी खुद बाहर निकल कर भाग गया। और गांव के रतन सिंह उईके के घर पहुंच गया ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो आरोपी को पकड़कर पूरे रात रस्सी से बांधकर रखा और इसकी जानकारी पुलिस थाने को दी गई।
थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया तथा आरोपी सरजू राम उयके को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में सहयोगी पत्नी सगनबत्ती उयके को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है लड़कियों का नाना बीमार होने की वजह से इलाज के लिए बाहर रह रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला जमीन जायदाद से सम्बंधित हो सकता है दोनों लड़कियां जिन्हें आरोपितों ने घर से निकाला वह उनके नाना का घर था,जबकि आरोपित रिश्ते में घर के मालिक का भतीजा लगता है आरोपित नहीं चाहता है कि लड़कियां उस घर में रहें। उसे डर था कि कहीं उस घर पर लड़कियों का ही कब्जा ना हो जाए। सम्भवतः इसी लालच के फेर में उसने पहले लड़कियों को देर रात घर से निकाल दिया, और समझाने आए हिरऊराम की हत्या भी कर दी।