पखांजुर से बिप्लब कुण्डू//24.2.22
पखांजुर–
सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन बिल कोषालय में जमा
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर ने आज जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर हांकेर हायर सेकेण्डरी स्कूल में कार्यभार ग्रहण कराने के मामले में शासन का आदेश का उल्लंघन होने के विषय में कृष्णेंदु आइच को कार्यभार ग्रहण कराने की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए प्राचार्य हांकेर को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश देते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वही कोयलीबेड़ा विकासखंड में सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने की मांग पर तत्काल पहल करते हुए जिला कोषालय अधिकारी कांकेर से वेतन भुगतान के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया जिसके परिपालन में आज ही सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का वेतन कोषालय में जमा कर दिया गया है। कांकेर जिले में सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान अध्यापक पदोन्नति की संशोधन सूची शीघ्र जारी करने की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि त्रुटियों का निराकरण करते हुए अतिशीघ्र संशोधन सूची जारी कर दी जाएगी। शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा को धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजिद खान प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी,जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला सचिव संतोष जायसवाल,विकासखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर,सत्यनारायण नायक,खम्मन नेताम,नितेश उपाध्याय,किशोर विश्वकर्मा,परमानंद पाल, मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आइच उपस्थित रहे।