पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–24.2.22
पखांजुर–
मंतूराम पवार का नाम क्षेत्र के लोगों सहित प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक जाना जाता है छत्तीसगढ़ में हुए उपचुनाव के दौरान टेप कांड ने मंतूराम पवार सहित अंतागढ़ विधानसभा को पूरे देश में चर्चित कर दिया था, अब पुनः पूर्व विधायक मन्तु राम पवार का दौरा क्षेत्र में लगातार हो रहा है चाहे वह मेला मड़ई हो या कोई भी सामाजिक कार्यक्रम के समारोह, मंतूराम पवार की खासियत है कि वह अपने कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहते हैं कार्यकर्ताओं ही नहीं आम नागरिकों से ग्रामीणों से उनका संबंध आज भी वैसा ही है जैसे पहले हुआ करता था, भले आज वह किसी पार्टी में ना हो किंतु आज भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ता उनके आने पर उनका स्वागत आत्मीयता से करते हैं।
प्रति वर्ष अंतर्गत इस वर्ष भी आमाबेड़ा में देवी पूजा पाठ कर अमाबेड़ा मेला तीन दिन तक होता है जहाँ सभी परगना के लोगो द्वारा देव मूर्ति लेकर आते है पूजा पाठ जोड़ शोर से होता है पूर्व विधायक पवार ने उस आमाबेड़ा मेला में पहुचे और ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।इस देव मेले में क्षेत्र के कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं थे सिर्फ मंतूराम पवार ही लोगों के बीच उपस्थित रहे। जगह-जगह उनका स्वागत वैसे ही किया गया जैसे वह एक विधायक है, मंतूराम पवार की प्रसिद्धि उनका आधार आज भी क्षेत्र में वैसा ही है ,जो आने वाले चुनाव में देश की सबसे बड़ी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं ,लोग अब इन दो देश की सबसे बड़ी पार्टियों से निकल कर कोई नया विकल्प तलाश रहे है जाहिर है इसका फायदा कहीं ना कहीं मंतूराम पवार को मिल सकता है।
मंतुराम पवार लोगो के बीच हो या किसी पूजा स्थल में हो उनको हमेशा से बुलाया जाता है लोगो मे पवार एक ऐसा छाप छोड़ा की किसी पार्टी में न होते हुए भी उनको हर कार्यक्रम में बुलाया जाता है।मृदु भाषी लोगो के परेशानी को समझ ने वाले क्षेत्र में एक ही व्यक्ति है मंतुराम पवार।