अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ्ग शासन सदस्य,महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव एवं अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष,हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात विधानसभा चुनाव अहमदाबाद लोकसभा मुख्य पर्यवेक्षक रत्नावली कौशल ने अभा कांग्रेस महासचिव,पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक के जन्मदिवस पर भेंट कर बधाई देते हुए भूपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास एवं राज्य वासियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की गाथा सुनाई,श्री वासनिक ने भूपेश बघेल सरकार की विकासपरक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की दिल खोलकर तारीफ की।
कांग्रेस महासचिव रत्नावली कौशल ने श्री वासनिक से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों तथा जनता के समग्र उत्थान के लिए चलाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अल्प समय में ही पिछड़े राज्य छत्तीसगढ़ को विकास के शिखर पर पहुंचा दिया है,राज्य की जनता के बीच विकास पुरुष एवं युवाओं के बीच कका के रूप में शानदार पहचान बना चुके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास किया है,श्री बघेल ने नरवा, घूरवा,बारी, गरवा योजना चलाकर पारंपरिक कृषि संसाधनों को सहेजने तथा कृषि के लिए प्रभावी बनाने का सराहनीय कार्य किया है,इस योजना के दम पर किसानों को सिंचाई सुविधा जैविक खाद,सब्जी- भाजी उत्पादन महिलाओं को रोजगार आदि का भरपूर लाभ मिल रहा है।गोबर व गोमूत्र खरीद कर भूपेश बघेल सरकार ने हजारों परिवारों को न केवल रोजगार के साधन उपलब्ध कराए हैं,बल्कि कृषि के लिए अत्यंत लाभकारी जैविक खाद व कीटनाशक भी मिलने लगे हैं। गौदान योजना से महिलाओं व पशु पालकों को अच्छा लाभ मिल रहा है,गौपालन के प्रति लोगों का रूझान फिर से बढ़ने लगा है,राजीव गांधी किसान सम्मान योजना का अच्छा लाभ किसानों को मिल रहा है, रत्नावली कौशल ने वनवासियों,अजा,अजजा,अल्पसंख्यकों,युवाओं, महिलाओं ,बुजुर्गों आदि के कल्याण के लिए भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी।
रत्नावली कौशल ने श्री वासनिक के समक्ष छत्तीसगढ़ की विकास गाथा को इतने प्रभावी ढंग से रखा कि श्री वासनिक ने सुश्री कौशल की नेतृत्व क्षमता को परखकर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!