पंजाबी युवा समिति द्वारा अलौकिक कीर्तन दरबार एवं अमृत संचार समागम का आयोजन 25 से 27 फरवरी तक दयालबंद गुरूद्वारा के पीछे भव्य पंडाल में किया जा रहा है
युवा समिति का यह आयोजन विगत 15 वर्षों से किया जा रहा है समूह साध संगत एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के नामी कीर्तन जत्थे हाजिरी भर के संगत को निहाल करते हैं
इस वर्ष कीर्तन समागम में पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई हरजिंदर सिंह जी श्री नगर वाले, भाई सतविंदर सिंह हरविंदर सिंह दिल्ली वाले, भाई गुरुदेव सिंह जी ऑस्ट्रेलिया वाले , भाई मेहताब सिंह जी जालंधर वाले , हजूरी रागी भाई सतविंदर सिंह जी एवं हेड ग्रंथी भाई मान सिंह जी कथा कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे
27 फरवरी को सुबह 10 बजे से श्री दरबार साहिब अमृतसर से पधारे पंज प्यारों द्वारा अमृत संचार कराया जायेगा
शुक्रवार सुबह रागी जत्थे के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया । गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद के पूर्व अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह गंभीर एवं पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने पंजाबी युवा समिति द्वारा 25,26 एवं 27 फरवरी को आयोजित अलौकिक कीर्तन समागम में हाजिरी भरने आये रागी साहिबान का रायपुर एयरपोर्ट में हार्दिक स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई हरजिंदर सिंह जी श्रीनगर वाले , भाई गुरुदेव सिंह जी ऑस्ट्रेलिया वाले, भाई सतविंदर सिंह जी दिल्ली वाले एवं भाई मेहताब सिंह जी जालंधर वाले युवा समिति द्वारा आयोजित अलौकिक कीर्तन समागम में हाजिरी भर संगत को निहाल करेंगे
कार्यक्रम में बिलासपुर के अलावा तखतपुर , मुंगेली , लोरमी , पंडरीया , कवर्धा, बिल्हा , सरगाव , पाली, कुंडाॅ ,
बेमेतरा , navagarh, भाटापारा, पथरिया, कोरबा, आदि जगहों से संगत भारी संख्या में पहुंचती है
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह अरोरा, पूर्व अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह गंभीर, पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, सचिव परमजीत सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह गंभीर, सहसचिव अमोलक सिंह टूटेजा , जगमोहन सिंह अरोरा, युवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष जसपाल सिंह छाबड़ा, सचिव
राजविंदर सिंह गंभीर, कोषाध्यक्ष कमलदीप सिह अरोरा, गुरुदीप सिंह आजमानी, चरणजीत सिंह गंभीर, भूपेंद्र सिंह गांधी, हरदीप सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह टूटेजा, बलजीत सिंह गंभीर, परमजीत सिंह उपवेजा , अनिल सलूजा, महेंद्र सिंह छाबड़ा, कुलवंत सिंह सलूजा, इन्द्रजीत सिंह इच्छपुरानी , दिलबाग सिंह छाबड़ा, बलविंदर सिंह सलूजा आदि सक्रिय हैं