रात 2.30 बजे नेशनल हाइवे पर कार खड़ी कर नाचते रहे युवक-युवतियां, सकरी पुलिस ने पांचों को किया गिरफ्तार

शशि मिश्रा


बिलासपुर।
सकरी नेशनल हाइवे पर देर रात नशे में हंगामा मचाने का मामला सामने आया है। बीच सड़क पर कार खड़ी कर तेज आवाज में गाने बजाते हुए नाच रहे तीन युवतियों और दो युवकों को सकरी पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार किया है। घटना से कुछ देर तक आवागमन भी बाधित रहा।
सकरी टीआई विजय चौधरी ने बताया कि 4 जनवरी की रात करीब 2.30 बजे प्लाईओवर के नीचे नेशनल हाइवे पर कार क्रमांक सीजी 11 बीएल 2534 को बीच सड़क में खड़ा कर पांच लोग नशे की हालत में तेज आवाज में गाने बजाते हुए डांस कर रहे थे। इससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ा और दूर-दराज जाने वाले वाहन चालक परेशान होते रहे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर भी युवक-युवतियां नाचते रहे और हंगामा करते रहे। इसके बाद पुलिस ने गाना बंद कर कार सहित सभी पांचों को थाने ले जाकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से नागेश्वर श्रीवास, शिव सिंह और तीन युवतियों को पकड़ा है। दोनों युवक जांजगीर और रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जबकि तीनों युवतियां जांजगीर की निवासी हैं। सभी बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
पुलिस ने मो. सरफरोज की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 285(3), 5 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!