मो नासीर
हिर्री पुलिस ने अवैध कबाड़ पकड़ने में कामयाबी पाई है ।इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से करीब 11 टन कबाड़ जप्त हुआ है। इस कबाड़ की कीमत ही 5 लाख रुपये है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सकरी बायपास रोड की तरफ से अवैध कबाड़ भरकर ट्रक लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मंत्रणा कर पेंड्री डीह चौक के पास घेराबंदी कर अवैध कबाड़ से भरे ट्रक को पकड़ा गया। तौल कराने पर ट्रक सहित 16660 किलो वजन निकला, जिसकी कीमत ₹500000 आंकी गई। कबाड़ को जप्त कर दरुबनकांपा सरगांव मुंगेली निवासी सुमित मल्होत्रा और विकास कोसले को गिरफ्तार किया गया है।