सिम्स में दर्द निवारण पेन क्लिनिक की नियमित सेवाओं का हुआ शुभारंभ

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर के निश्चेतना विभाग में अत्याधुनिक “दर्द निवारण पेन क्लीनिक” की नियमित सेवाओं का शुभारंभ कर दिया गया है। पिछले वर्ष विश्व निश्चेतना दिवस पर इस क्लीनिक का प्रस्ताव लिया गया था और इस वर्ष यह सुविधा व्यवस्थित रूप से मरीजों के लिए उपलब्ध कर दी गई है। गंभीर, दीर्घकालिक और जटिल दर्द से जूझ रहे मरीज यहां वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से उन्नत उपचार प्राप्त कर रहे हैं।
नया पेन क्लीनिक कैंसर दर्द, न्यूरोपैथिक दर्द, जोड़ व मस्कुलोस्केलेटल दर्द, कमर-गर्दन दर्द, दुर्घटना के बाद के तीव्र दर्द और क्रॉनिक पेन जैसी स्थितियों के लिए समर्पित रूप से संचालित किया जा रहा है। सटीक उपचार के लिए Neuromodulation, Ganglion Block, फ्लोरोस्कोपी-गाइडेड इंटरवेंशन, अल्ट्रासाउंड आधारित इंजेक्शन तकनीक और उन्नत नर्व स्टिमुलेशन जैसी हाई-टेक प्रक्रियाओं का उपयोग किया जा रहा है। अभी तक 32 से अधिक मरीज नियमित रूप से इस क्लीनिक से लाभ ले रहे हैं।
निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति ने बताया कि यह सुविधा सिम्स में दर्द प्रबंधन सेवाओं की दिशा पूरी तरह बदल देगी। उनके अनुसार नए उपकरणों और विशेषज्ञ टीम की मदद से कैंसर सहित कई गंभीर दर्द स्थितियों का निदान अधिक सटीक और उपचार अधिक प्रभावी हुआ है।
क्लीनिक को फ्लोरोस्कोपी, डिफिब्रिलेटर, नर्व स्टिमुलेटर, इन्फ्यूजन पंप और अल्ट्रासाउंड जैसी तकनीकों से सुसज्जित किया गया है। साथ ही फिजियोथेरेपी, साइकोसोमैटिक मूल्यांकन और बहु-विषयक विशेषज्ञ टीम — डॉ. भावना रायजादा, डॉ. श्वेता कुजूर, डॉ. मिल्टन, डॉ. सुरभि बंजारे, डॉ. यश तिवारी, डॉ. प्रशांत पैकरा और डॉ. अर्पण मिश्रा — इस क्लीनिक को विशेष रूप से मजबूत बनाते हैं।
सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक के साथ यह पेन क्लीनिक उन मरीजों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, जो लंबे समय से ऐसे दर्द से पीड़ित हैं जिनका समाधान सामान्य दवाओं से संभव नहीं होता। उन्होंने बताया कि कैंसर, जोड़ और नसों के जटिल दर्द के इलाज में यह सुविधा विशेष राहत प्रदान करेगी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के अनुसार, ऐसे कई मरीज चुपचाप गंभीर दर्द झेलते रहते हैं क्योंकि पारंपरिक उपचार उन्हें पर्याप्त राहत नहीं दे पाता। अब यह क्लीनिक उन्हें आधुनिक और लक्षित चिकित्सा विकल्प उपलब्ध करवा रहा है।
सिम्स बिलासपुर का यह कदम दर्द प्रबंधन में तकनीकी प्रगति का प्रतिनिधित्व कर रहा है और राज्य में आधुनिक इंटरवेंशनल पेन थेरेपी को मजबूत आधार प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!