मो नासीर
महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। सिरगिट्टी क्षेत्र में जाने वाली महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया था कि कोरमी निवासी राजेंद्र उर्फ राजू टंडन और मधु टंडन ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की है । 8 फरवरी को जब महिला घर पर अकेली थी, उस दौरान राजेंद्र उसके घर घुस आया और गाली गलौज करने लगा। जब महिला ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने महिला को जबरन दबोच लिया और उसके संवेदनशील अंगों को छूने लगा। इस दौरान आरोपी की पत्नी मधु टंडन ने भी पीड़ित महिला के साथ मारपीट की। इस हादसे से डर चुकी महिला काफी दिनों तक खामोश रही। इस दौरान उसका इलाज एक निजी चिकित्सालय में चलता रहा। ठीक होने के बाद महिला ने थाने पहुंचकर सच्चाई से पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू टंडन को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।