पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–24.2.22
पखांजूर-
कोयलिबेडा ब्लाक के अंदरूनी इलाके में शिक्षा व्यवस्था बदहाल हैं शिक्षको की गैर जिम्मेदारी से छात्रो के भविष्य पर गहरा प्रभाव पढ़ रहा हैं ज्ञात हो की बांदे क्षेत्र के तीरलगढ़ प्राथमिक शाळा में पदस्थ सभी शिक्षक स्कुल से नदारत थे बच्चे स्कुल के आंगन में खेल रहे थे और चपरासी धुर्व झुर्री उनका देख रेख कर रहे थे वही थोड़ी दूर पर गुटुनबेड़ा स्कुल ।के ताला लटका हुआ था मास्टर को बच्चो के भविष्य और अपनी ड्यूटी को लेकर कोई फ़िक्र नहीं है इससे अंदाजा लगा सकते हैं की अंदरूनी क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल हो रहा होगा ! कोरोना काल में शिक्षा पर भारी गहरा प्रभाव पड़ा हैं क्यूंकि ग्रामीण क्षेत्र में ख़राब संचार व्यवस्था के कारन online क्लास करने में कई बच्चे वंचित रहे वही जब स्कुल खुला तो स्कुल और पढ़ाई के प्रति बच्चो का रुझान देखने को मिला मगर अधिकारी कर्मचारियों की मानिटरिंग और ड्यूटी ना करने का फायदा स्कुलो में पदस्थ शिक्षक उठा रहे हैं यह स्कुल राम भरोशे संचालित हो रहा हैं बच्चे पढ़ाई के लिए आते जरुर हैं मगर मध्यान भोजन तक ही सिमटकर रहे जाता हैं क्यूंकि क्लास लगाने वाला शिक्षक ही स्कुल से गायब हैं तो कही स्कुल का ताला ही नहीं खुला ! चौकाने वाली बात तो यह हैं की संकुल समंवयक रेणु सलाम से पूछने पर बतलाया सभी शिक्षक छुट्टी पे हैं सवाल यह ख़त्म नहीं होता हैं अगर सभी शिक्षक छुट्टी माना रहे हैं तो बच्चो को शिक्षा कौन देगा स्कुल का संचालन कौन करेगा हलाकि यह गैर-जिम्मेदारी का झलक दिखई देता हैं क्यूंकि इन क्षेत्र में कभी कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुचते जिसका भरपूर फायदा उठाकर मास्टर जी आराम से घर-बैठे बैठे सरकारी तनखा प्राप्त करते हैं अगर आलम ऐसा रहा तो शिक्षा व्यवस्था ख़राब होना आम बात हैं
अनिल सलाम कक्षा 8 वी ,संतोष हेडो कक्षा 5 वी,सीताराम पद्दा कक्षा 6 वी,मनीष सलाम कक्षा 3 री,सन्ति राजोरी कक्षा 3 री ने कहा स्कुल समय चालू हो चूका हैं अभी तक मास्टर जी क्यों नहीं आये हैं हमें नहीं मालूम खेलेंगे कूदेंगे और खाना खा कर घर चले जायेंगे अभी-अभी स्कुल चालू हुआ हैं हमें अच्छा लगा इतने दिनों से बंद था तो घर-खेती का काम करते थे मास्टर जी नहीं आने से हमें पढ़ाने बाला कोई नही हैं इससे परेशानी होगी !
इस संम्बध में बी.ई.ओ. केजूराम सिन्हा कोयलिबेडा ने कहा मैं इसकी जाँच करवाता हूँ सभी शिक्षक स्कुल से कैसे नदारत थे इसकी जाँच कर कार्यवाही के लिए उच्य अधिकारी को अवगत करवाता हूँ !