यूनुस मेमन
रतनपुर पुलिस को टेलीफोन पर सूचना मिली कि थाना रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत मझवापारा भरारी आम रोड में एक युवक अपने हाथ में रखे एक धारदार चाकू लहरा रहा है तथा आम लोगो को डरा धमका रहा है । इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशन पर तत्काल थाना पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर तस्दीक कार्यवाही हेतु रवाना किया । थाना पेट्रोलिंग मय स्टाफ मौके पर पहुंचा तो एक युवक अपने हाथ में रखे धारदार चाकू लेकर खुलेआम रोड में लहरा रहा था तथा लोगों को चाकू लहराते डरा धमका कर भय उत्पन्न कर रहा था। जिसे मौके पर घेराबंदी कर युवक को हाथ में रखे एक चाकू सहित पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रीकांत भारती पिता राधेलाल भारती निवासी बोदरी चकरभावा का रहने वाला बताया। जो चाकू रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पूछने पर नहीं होना बताया।
मौके पर श्रीकांत भारती से उक्त चाकू लंबाई करीब 127 ईंध को जप्त किया गया व अरोपी के विरुद्ध धारा सदर 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी श्रीकांत भारती पिता राधेलाल भारती उम्र 18साल 21 दिन निवासी बौदरी चकरभाठा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । थाना प्रभारी के द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये गंभीर घटना घटित होने से पूर्व ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार सिरफिरे बदमाशो तथा नशे कारोबारी पर कार्यवाही कर रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना रतनपुर निरीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशन पर स.उ.नि. हेंमत सिंह,आरक्षक रामलाल सोनवानी, दीपक मरावी, सचिन तिवारी की भूमिका रही।