मो नासीर
व्यापार विहार क्षेत्र में एक बार फिर उठाई गिरी हो गई। इस बार उठाईगिर ₹60,000 पार कर ले गए । आशीर्वाद वैली रायपुर रोड निवासी अमन गुप्ता राशन लेने व्यापार विहार स्थित अशोक किराना दुकान आए थे। वे अपने ब्रेजा कार को दुकान के सामने पार्क कर सामान लेने लगे। दुकान के कर्मचारी ने कार का गेट खोलकर कार में राशन रखा। इसके बाद जब अमन ने ऑटोमेटिक की से कार को खोलने की कोशिश की है तो कार खुली नहीं। फिर उन्होंने जाकर देखा तो उनके कार का एक दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं था। उनके कार में ब्राउन और ब्लैक कलर के दो बैग थे जिसमें ₹500 की एक गड्डी तथा कुछ चिल्लहर रुपए थे साथ ही बैंक के चेक और अन्य कागजात थे। इसी में एक साइन किया हुआ चेक भी था। जमीन की रजिस्ट्री पेपर और एफडीआर भी था। ठेकेदारी संबंधी कुछ जरूरी दस्तावेज भी था ।
कोई चोर यह सब कुछ अपने साथ उठाकर ले गया था। उठाई गिरी होने पर अमर ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी कुछ बता नहीं पाया। इसके बाद मामले की शिकायत तार बाहर थाने में की गई। इससे पहले भी कई बार व्यापार विहार क्षेत्र में इस तरह की घटना घट चुकी है । बताया जा रहा है कि 5 से 6 उठाई गिर अमन गुप्ता की रेकी कर रहे थे, जिन्होंने मौका देख कर उनका बैग पार कर दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अब चोरों की तलाश कर रही है।