

बिलासपुर। बिलासा कला मंच द्वारा होली के मौके पर प्रतिवर्ष आयोजित मूर्खाधिराज अभिषेक एवम् हास्य-व्यंग्य सम्मेलन 6 मार्च को संध्या 6 बजे राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर,बिलासपुर में डा भवानी शंकर नाथ
मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवम्
उप महानिरीक्षक
द पू म रेल,बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में श्री चंद्रप्रकाश देवरस
संरक्षक,बिलासा कला मंच की अध्यक्षता एवम्
डा विनोद तिवारी
समाजसेवी,बिलासपुर और
श्री तिलक राज सलूजा
पूर्व अध्यक्ष
बिलासपुर प्रेस क्लब के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा।
विगत 29 वर्ष से लगातार होली दहन की पूर्व संध्या पर आयोजित यह अभिनव आयोजन नगर वासियों के लिए हास्य परिहास के बीच पारिवारिक वातावरण में मूर्खाधिराज का अभिषेक किया जाता है। 6 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में फाग गायन,हास्य कविता पाठ
श्री राजेश चौहान (रायपुर) द्वारा वही हास्य- व्यंग्य प्रहसंग की प्रस्तुति करेंगे श्री अनूप श्रीवास्तव एवम्
श्री कौशल साहू (कवर्धा)। कार्यक्रम देखने सुनने हेतु बिलासा कला मंच के संस्थापक डा सोमनाथ यादव ने नगर वासियों को सपरिवार आमंत्रित किया है।
