स्वतंत्रता दिवस पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लखराम द्वारा बांटे गए औषधीय पौधे


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय आयुर्वेद औषधालय व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लखराम में आजादी का 77 अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया l ग्राम पंचायत के पंच राजेश्वर देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी व भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की पूजन के पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया l अतिथियों को औषधिय पौधें देकर सम्मानित किया गया l औषधालय प्रभारी व लायंस क्लब उत्कर्ष की अध्यक्ष डॉ रश्मि जितपुरे ने बताया कि हमारा औषधालय हर वर्ष औषधिय पौधों का वितरण करता हैं, जिसमे आमला, निम्ब,जामुन, अमलताश,शतावरी आदि के 150 पौधे इस बार बांटे गए ।

डॉ रश्मि के द्वारा औषधिय पौधों का दैनिक दिनचर्या में प्रयोग हेतु प्रेरित किया गया l कुल 200 से ज्यादा लोगों को आरोग्य काढ़े का वितरण किया गया l इस कार्यक्रम में जयहिंद पब्लिक स्कूल के नन्हेमुन्ने बच्चे व सभी शिक्षक गण सम्मिलित हुए lग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया l इसके पश्चात प्रसादम का वितरण किया गया lकार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के सदस्य पंचजन श्री प्रमोद यादव, आशीष गुप्ता,संतोष धीवर रामकुमार व सुखीराम केवट का विशेष योगदान रहा l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में औषधालय के कर्मचारी खिलेश्वर प्रसाद फार्मासिस्ट,हेलन बाई इंदुआ ,अनिल केवट, करण इंदुआ , श्री प्रमोद सोनी वनविभाग व विभिन्न ग्राम वासियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!