खेत मे बेहोशी के हालात में मिली युवती,युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका,पखांजुर क्षेत्र के उडुमगांव का मामला

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

पखांजूर–
खेत में बेहोशी के हालात में पड़ी मिली युवती । युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका । पखांजुर सिविल अस्पताल से कांकेर जिला अस्पताल में किया गया रेफर । जिला अस्पताल में युवती का ईलाज जारी । युवती को आया होश सुबह आज पुलिस लेगी युवती का बयान । पखांजुर क्षेत्र के उडुमगांव का मामला ।

उडुमगांव के खेत में बेहोशी के हालात में पड़ी मिली युवती । युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है युवती के पिता के घर से 500 मीटर दूर खेत में बेहोश के हालात में मिली अपनी बेटी । पिता ने अपने बेटी को लाया पखांजुर सिविल अस्पताल । युवती को पखांजुर से कांकेर किया गया रेफर । परिजनों के बयान और मौके की स्तिथि को देखते हुए युवती से दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। कांकेर जिला अस्पताल में चल रहा युवती का ईलाज,युवती को आया होश । पुलिस आज सुबह लेगी युवती का बयान । पखांजुर क्षेत्र के उडुमगांव का मामला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:28