छत्तीसगढ़ मितानिन (आशा)कार्यकर्ता संगठन ने पखांजुर में अधिकारी कर्मचारी पर आरोप की जांच की मांग पर अनुविभागीय अधिकारी (रा) लेखा पाल को सौंपा ज्ञापन

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू

पखांजुर–
छत्तीसगढ़ मितानिन (आशा)कार्यकर्ता संगठन कलेक्टर ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,डीपीएम,अनुविभागीय अधिकारी रा, तहसीलदार,खण्ड चिकित्सा
अधिका,बीपीएम पखांजुर में अधिकारी कर्मचारी पर आरोप की जांच की मांग पर अनुविभागीय अधिकारी रा, लेखा पाल के हाथों ज्ञापन सौपा। संगठन ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी निषाद ने कहां है कि शासकीय सेवा में निष्ठावान अधिकारी कर्मचारी सम्मानित सज्जन व्यक्तियों पर बेबुनियाद झुठा आरोप लगा कर उन्हें बदनाम करने की कोशिशों हो रही है।विगत महीने पहले कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मिलनसार,हंसमुख,जनता की समस्या सुन रहे है एवं उच्छपदाधिकारी के पद पर विराजमान माननीय अनुविभागीय अधिकारी रा. श्री धनंजय नेताम जी को बदनाम करने की कोशिश किया गया ।उसवर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के सदा कर्तव्यों में व्यस्त स्वास्थ्य संयोजक निबास अधिकारी को भी बदनाम करने की कोशिश कि जा रही है।यह दोने कृत्य एक ही महकमो की लग रही है।क्योंकि अनुविभागीय अधिकारी रा. श्रीमान धनंजय नेताम महोदय ने मितनिनों को बैठक में बुलाऐ ही नहीं थे ।उस मितनिनों ने कैसे करके मितनिनों की अपमान कर सकते है।उस मितनिनों द्वारा कैसे करके कलेक्टर में शिकायत किया जाता है गंभीर चिंताजनक बात है ।वर्तमान में भी स्वास्थ्य संयोजक निबास अधिकारी को उसी तर्ज पर बदनाम करने की कोशिश हो रही है।क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा पुरे कोयलीबेड़ा ब्लॉक में लगभ 700मितनिन है।उन के घर-घर रात – रात को महिलाओं के घर एक पुरूष का जाना असंभव है । यह संभव ही नहीं है क्योंकि कोयलीबेड़ा ब्लॉक दूरगाम ,पहाड़ी, नदी नालो के साथ घना जंगल है। प्राकृतिक परिस्थितियां भी अनुकूल नहीं है लगभग 2020से कोरोना काल की स्वास्थ्य सेवा ,टिकाकरण ,कोरोना टिका आदि में व्यस्त है ।लक्ष्मी नरेटी ने कहां है कि स्वास्थ्य संयोग पर झुठा आरोप भी अनुविभागीय अधिकारी रा. पखांजुर को बदनाम करने की जैसी ही षड्यंत्र की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। भोली – भाली कम शिक्षित कुछ मितनिन को बहला फुसलाकर महिने पहले कांकेर कलेक्टर कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी रा. पखांजुर के विरुद्ध आरोप लगाए गए थें।वैसा ही ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पीव्ही 12 में पदस्थ निबास अधिकारी के नाम झुठा आरोप लगा रहे है।कोषाध्यक्ष सुचित्रा मण्डल ने कहां है कि कर्मठ निष्ठावान अधिकारी कर्मचारी पर बेबुनियाद झूठा इल्जाम लगाने वाली असमाजिक तत्व की पर्दाफाश किया जाये।और दोषियों पर उदाहरण मुलक कानूनी कार्यवाही किये जाए ।ताकि भविष्य में किसी निष्ठावान ,जुझारू कर्मठ अधिकारी कर्मचारी हो या साधारन आम जनता कीसि के उपर असमाजिक तत्व को बेबुनियाद झुठा आरोप लगाने की जुर्रत ना कर पाये।बासुदेव हालदार,लक्ष्मी निषाद, सुचित्रा मण्डल, अनिता हलदार,लक्ष्मी नरेटी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!