मोतीपुर स्थित अनुरागी धाम में आयोजित 9 दिवसीय नवधा रामायण का हुआ समापन , 40 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए भंडारा में शामिल

महान संत अनुरागी बाबा के महानिर्वाण दिवस पर उनके समाधि स्थल मोतीमपुर स्थित पवित्र तीर्थस्थली अनुरागी धाम में आयोजित 9 दिवसीय नवधा रामायण का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक सम्मिलित हुए, जिन्होंने संतों का सम्मान किया तो वही यहां विशाल भंडारे का भी आयोजन किया। यहां इस अवसर पर लगे मेले का भी लोगों ने लुत्फ लिया।

मुंगेली जिले के सरगांव के नजदीक छोटा सा गांव मोतिमपुर इन दिनों धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है। आसपास के 40 से अधिक गांव के लोग यहां प्रतिदिन नवधा रामायण सुनने और भजन, आरती में शामिल होते हैं। पिछले कुछ वर्षों से यह स्थल आस्थावानो के लिए पहली पसंद बना हुआ है। आध्यात्म,पर्यटन,पर्यावरण, नदियों का संगम, रंग बिरंगे फूलों की बगिया, गार्डन,ग्रामीण संस्कृति,मेला और न जाने यहां लोगों को क्या नहीं देखने को मिल रहा है। 29 दिसंबर 2024 से अनुरागी धाम मोतिमपुर में शुरू श्री अखंड नवधा रामायण समारोह मानस यज्ञ 19 वें वर्ष का आज मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। हर वर्ष की भांति इस बार भी संत शिरोमणि सच्चिदानंद सद्गुरु स्वामी अनुरागी जी के स्नेह आंचल में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के स्नेह में श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन 29 दिसंबर से किया जा रहा था। प्रतिदिन यहां दूरदराज से आई हुई मानस मंडलियों द्वारा नवधा रामायण का वाचन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु इस रामायण पाठ का श्रवण करते रहे ।

हर साल की तरह इस बार भी 7 जनवरी 2025 मंगलवार को हवन सहस्त्रधारा कन्या भोज और विशाल भंडारे के साथ आयोजन का समापन किया गया। इसके पहले 6 जनवरी की शाम को कलश यात्रा निकाली गई जो नदी से जल लेकर वापस कथा स्थल पहुंची। 7 जनवरी की सुबह 10:30 बजे आरती 12:00 बजे सहस्त्र धारा कन्या भोज का आयोजन हुआ।


समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक रहे। कार्यक्रम में देशभर से साधु संतों की यहां भीड़ जुटी। जिसमें वृंदावन से पुरुषोत्तम महाराज,चित्रकूट धाम से राधेश्याम महाराज,रतनपुर राम टेकरी से श्री शुक्ला महाराज के अलावा अन्य स्थलों के साधु संत यहां अपना आशीष देने मौजूद थे। इन्हीं साधु संतों का स्वागत , सत्कार, सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने कहा कि महान संत के आगमन से पूरे क्षेत्र की आबो हवा बदल गई है । वहीं उनके जीवन पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

धरमलाल कौशिक ने क्षेत्र की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि वे महाकुंभ में अवश्य सम्मिलित हो
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश और विदेश के श्रद्धालु,श्री अनुरागी जी के अनुयाई यहां इकट्ठे होते हैं। इस बार भी मुंबई,पुणे,गुजरात,दिल्ली, बेंगलुरु,कोलकाता,मध्य प्रदेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी बाबा के भक्त इस कार्यक्रम में भाग लेने पहूंचे।

अनुरागी धाम में हर वर्ष 7 जनवरी को लगने वाले मेले को लेकर क्षेत्र में अपार उत्साह नजर आता है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से 50 हजार से अधिक लोग इसे मेले में सम्मिलित हुए, जिन्होंने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया तो वहीं यहां लगने वाले मेले का भी आनंद लेते हुए जमकर खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!