

हिर्री थाना क्षेत्र से पशुपालक के घर से 15 भेड़े चुरा लिए गए थे, जिन्हें कसाई द्वारा काट कर बेच दिया गया था। कुछ युवक तड़के दो कार में सवार होकर पहुंचे थे और कार में भरकर इन भेड़ो की चोरी की गई थी। पेन्ड्री डीह हिर्री में रहने वाले दिलीप कुमार पाल के घर में मौजूद तीन नर भेड़ और 12 मादा भेड़ 30 अक्टूबर के तड़के किसी ने चोरी के लिए थे। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चिल्हाटी के मटन दुकान में उन भेड़ों को काटकर बेच दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में चिल्हाटी में रहने वाले साबिर खान और तालापारा में रहने वाले मनीष पटेल से पूछताछ की थी, जिन्होंने बताया कि उन्होंने अपने साथी सोहेल खान, सोनू देवांगन, वाहिद खान, रईस खान, करण रात्रे के साथ मिलकर कार क्रमांक सीजी 10 N 7266 और कारण रात्रे के आर्टिका कर क्रमांक CG04 के 0011 के माध्यम से इन भेड़ो को चोरी कर मटन बेचने वालों के पास बेच दिया था। इस मामले में कुछ आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके थे अब मुखबिर की सूचना पर इनमें से एक फरार आरोपी कस्तूरबा नगर निवासी कारण रात्रे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसकी अर्टिगा कार में 11 नग भेड़ों को ले जाया गया था। इन लोगों ने मिली हुई रकम को आपस में बांट लिया था, जिसे इन लोगों ने खा पी कर खर्च कर दिया था। पुलिस ने आरोपी करण रात्रे के पास से 1000 रु बरामद किया है।

इधर रेलवे पुलिस ने एक और टिकट दलाल को पकड़ा है। भिलाई पुलिस ने दुर्ग में संचालित नरसिंह कंप्यूटर वर्क्स के संचालक दुर्ग निवासी कुमलाल देशमुख को अपनी आईडी से 30 ई टिकट बनाने के आरोप में पकड़ा है, जिसकी कीमत 36,246 रुपए है। रेलवे अधिनियम के तहत ऐसा करना कानूनन अपराध है, इसलिए कार्रवाई करते हुए उसके पास मौजूद उपकरणों को भी जप्त किया गया है।
