आलोक
मिनीमाता बस्ती जरहाभाटा में सट्टा खिलाये जाने की खबर के बाद सिविल लाइन पुलिस ने कार्यवाही की। इस मामले में मिनीमाता बस्ती निवासी 30 वर्षीय राजा जांगड़े और 26 वर्षीय रवि बांधी पकड़े गए। राजा जांगड़े के पास से ₹930 और रवि बांधी के पास से 1340 रुपए जप्त किए गए। दोनों के पास से सट्टा पट्टी भी बरामद हुआ है।